रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परिणामों को लेकर राज्य में विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेशभर से सैकड़ों अभ्यर्थी बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे और सामूहिक याचिका दाखिल की, जिसमें उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाए।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन सूची में गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं। कुछ जिलों में कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों को चयनित कर लिया गया, जबकि अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बाहर रखा गया। इसके अलावा, कुछ जिलों में एक ही उम्मीदवार का नाम सामान्य वर्ग और ओबीसी प्रतीक्षा सूची दोनों में दर्ज पाया गया, जिसे अभ्यर्थियों ने नियमों के खिलाफ बताया।
प्रार्थियों ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच तक किसी भी नियुक्ति आदेश को रोक दिया जाए। उनका तर्क है कि जल्दबाजी में नियुक्तियां करने से योग्य उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने महीनों तक तैयारी की थी और फिजिकल, लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन सहित सभी चरणों को पूरा किया था। परिणामों में गड़बड़ी देखने के बाद वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
हाईकोर्ट जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगा। वहीं, विवाद के बढ़ने के बाद पुलिस मुख्यालय और भर्ती बोर्ड से भी जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।