जगदलपुर | छत्तीसगढ़ में खेल और विकास से जुड़े अहम कार्यक्रमों के बीच शनिवार को प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव मंत्री केदार कश्यप और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया के साथ जगदलपुर पहुंचे। तीनों नेता और अतिथि बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंचे हैं, जिसे लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
जगदलपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण और आदिवासी प्रतिभाओं को मंच देने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के अन्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, उसी तरह बस्तर क्षेत्र में भी अपार खेल प्रतिभा मौजूद है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और भविष्य में यहां से भी देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी निकलेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अपने कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन दो वर्षों में युवाओं, किसानों और महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं लागू की हैं और प्रदेश में विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प के साथ काम करते हुए जनकल्याण को प्राथमिकता दी है।
डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह आज भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए लाखों खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था और बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं आगामी विधानसभा सत्र को लेकर अरुण साव ने कहा कि नए विधानसभा भवन से सत्र की शुरुआत प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। सत्र के दौरान राज्य के दीर्घकालिक विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने विपक्ष से भी सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि संवाद और चर्चा से ही लोकतंत्र मजबूत होता है और प्रदेश के हित में फैसले लिए जा सकते हैं।