रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समय शासन से ज्यादा जनसेवा और भरोसे की मजबूती का रहा है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सरकार ने लोगों के साथ मिलकर काम किया और उनकी जरूरतों व अपेक्षाओं को नीतियों का केंद्र बनाया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सरकार की प्राथमिकता रही है कि विकास का लाभ सिर्फ शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांव, वनांचल और दूरस्थ अंचलों तक पहुंचे। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें समय पर लाभ दिलाने के लिए ठोस फैसले लिए गए, जिससे खेती को सम्मान और स्थिरता मिली। वहीं युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के नए अवसर तैयार किए गए, ताकि वे प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।
उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को लेकर भी कई योजनाएं ज़मीन पर उतारी गईं, जिससे परिवारों में भरोसा और सशक्तिकरण का माहौल बना। मुख्यमंत्री ने इसे प्रशासन और जनता के बीच बढ़ती साझेदारी का परिणाम बताया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आगे की राह में सरकार जनता के सुझावों और सहयोग को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लक्ष्य एक ऐसे छत्तीसगढ़ का निर्माण है, जहां हर किसान सुरक्षित महसूस करे, हर युवा को आगे बढ़ने का मौका मिले और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि सरकार हर कदम पर उसके साथ खड़ी है।