वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सकते में डाल दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला में जमीनी सैन्य कार्रवाई (Land Strikes) शुरू करने जा रहा है। यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच पिछले दो महीनों से कूटनीतिक और सैन्य तनाव अपने चरम पर है।
12 दिसंबर 2025 को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी सेना अब समुद्र से जमीन तक अपने अभियानों का दायरा बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नौसैनिक बलों ने कैरेबियन सागर में 96 प्रतिशत ड्रग तस्करी को रोकने में सफलता पाई है और संदिग्ध नावों को तुरंत नष्ट किया जा रहा है। अब इसी कठोरता को जमीन पर भी लागू किया जाएगा। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका अपने नागरिकों और युवाओं को बर्बाद करने वाले तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाला नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर से अब तक अमेरिकी बलों ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की ड्रग तस्करी करने वाली नावों पर 20 से अधिक हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 87 लोगों की मौत हुई। इसी सप्ताह अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस ने वेनेजुएला तट के पास एक विशाल ऑयल टैंकर को भी जब्त किया। ट्रंप ने निकोलस मादुरो की सरकार को चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला में “बुरे लोग” कहीं छिप नहीं सकते।
हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बयान पर आधिकारिक प्रेस रिलीज़ नहीं दी है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ट्रंप की योजना की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग तस्करी विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसका फिलहाल केंद्र वेनेजुएला है, लेकिन भविष्य में अन्य क्षेत्रों तक विस्तार की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, वेनेजुएला ने अमेरिका की इस गतिविधि को “समुद्री डकैती और आक्रमण की तैयारी” करार दिया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव न केवल बढ़ा है, बल्कि अब इसे एक नए और खतरनाक स्तर पर पहुँचने की आशंका भी जताई जा रही है।