रायपुर, आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने सुनसान माहौल और महिला की अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बीते कुछ दिनों से महिला के घर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और रेकी कर रहा था। वारदात वाले दिन जैसे ही महिला का पति किसी काम से बाहर गया, आरोपी ने पानी मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया और फिर महिला को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया।
घटना के समय मोहल्ला भी सुनसान था, जिसका आरोपी ने पूरा फायदा उठाया। वारदात के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरंग थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीर बताया है और कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग महिला की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।