भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा टला, जर्जर ढांचा गिरा; सुरक्षा पर उठे सवाल

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोक ओवन बैटरी नंबर 5 और 6 का जर्जर स्ट्रक्चर अचानक भरभरा कर ढह गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संयंत्र की सुरक्षा और मेंटेनेंस व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ढांचा उस क्षेत्र में स्थित था जहां आमतौर पर कर्मचारियों की आवाजाही रहती है। हालांकि, हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के तुरंत बाद संयंत्र प्रबंधन द्वारा मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कोक ओवन बैटरी का यह ढांचा काफी पुराना और कमजोर था, जिसकी हालत लंबे समय से खराब बनी हुई थी। हादसे के बाद हॉट मेटल प्रोडक्शन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट में इस तरह की घटना हुई हो। संयंत्र की कई संरचनाएं 60 से 70 साल पुरानी हैं और लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रबंधन द्वारा समय-समय पर निरीक्षण समितियां गठित की गईं, लेकिन उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज किया जाता रहा।

स्थानीय श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है और संयंत्र में समय पर मरम्मत व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, प्रबंधन ने जांच की बात कही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *