लंबे इंतजार के बाद ‘फायरबॉल’ की धमाकेदार वापसी, आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया पुराना जलवा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त वापसी का ऐलान कर दिया है। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में आर्चर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और पांच विकेट अपने नाम किए।

कई साल तक चोट से जूझने के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह आर्चर का पहला पांच विकेट हॉल है। उन्होंने पहली पारी में 20.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा पांच विकेट हॉल है, जिसमें से तीन बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है।

आर्चर ने अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से जेक वेदरॉल्ड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन पर 5 विकेट का यह प्रदर्शन उनके टेस्ट करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा भी बन गया है।

इस घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर सिमट गई। घरेलू टीम की ओर से एलेक्स कैरी ने शानदार शतक जमाया, जबकि उस्मान ख्वाजा और मिचेल स्टार्क ने भी अहम योगदान दिया।

जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन लगातार चोटों के कारण उनका करियर बाधित रहा। अब तक वे सिर्फ 18 टेस्ट मैच खेल सके हैं, जिनमें उनके नाम 59 विकेट दर्ज हो चुके हैं। एडिलेड टेस्ट में किया गया यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को मजबूत करेगा, बल्कि इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में बड़ी उम्मीद भी बनकर उभरा है।

तेज गेंदों की धार और पुरानी आक्रामकता के साथ आर्चर की यह वापसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी बड़ी खबर से कम नहीं मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *