
छतरपुर । बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। धाम के पास एक ढाबे की छत गिरने से उत्तर प्रदेश से आई एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी।
पुलिस के मुताबिक सभी श्रद्धालु ढाबे पर रात में विश्राम कर रहे थे। बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ढाबे की जर्जर छत भरभराकर गिर गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुका है हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में एक हादसा हुआ था, जब आरती के दौरान शेड गिरने से एक श्रद्धालु की जान चली गई थी। लगातार हो रहे हादसों ने धाम क्षेत्र में अव्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि बागेश्वर धाम में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अक्सर ढाबों और अस्थायी जगहों पर रुकते हैं। भारी भीड़ के बावजूद पर्याप्त ठहरने की व्यवस्था नहीं है। हादसे के बाद लोगों में भय और चिंता का माहौल है।