दो शातिर चोर और ज्वेलर्स गिरफ्तार, पांच मंदिरों में हुई चोरी का पर्दाफाश

दुर्ग | भिलाई शहर में मंदिरों को निशाना बनाकर लगातार हो रही चोरियों के मामलों में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले अनूपपुर के ज्वेलर्स संचालक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त बाइक, औजार और लगभग दो लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया गया है।

पांच मंदिरों की चोरी का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल पांच मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इनमें 7 अगस्त 2025 की रात फल मंडी पावर हाउस स्थित हनुमान मंदिर, 5 नवंबर 2025 को सेक्टर-5 कांचीकमाधी मंदिर, 12 नवंबर 2025 को फरीद नगर दुर्गा मंदिर, 14 दिसंबर 2025 को सुपेला स्थित काली मंदिर में ताला और दान पेटी चोरी की गई। इसके अलावा 15-16 दिसंबर 2025 की रात सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई थी।

संदिग्धों पर नजर, फिर गिरफ्तारी

लगातार चोरियों को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय स्तर पर पुराने अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे रहने वाले दो युवक रोजाना रात में मुंगेली आरटीओ से पंजीकृत बाइक से घूमते हैं और दिनभर घर के अंदर रहते हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की।

आरोपियों ने अपना नाम रामचंद राठौर (निवासी गोरसी, अनूपपुर, मध्यप्रदेश) और मुकेश जायसवाल (निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली) बताया। तलाशी के दौरान उनकी बाइक (होंडा साइन CG-28-L-4683) की डिक्की से एक सब्बल बरामद हुआ।

जेल में हुई थी पहचान

सघन पूछताछ में रामचंद राठौर ने बताया कि वह पहले भी करगी रोड कोटा की ज्वेलरी दुकान और बिलासपुर के मकानों में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। वहीं मुकेश जायसवाल ने स्वीकार किया कि वह तखतपुर थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म मामले में बिलासपुर जेल में बंद रह चुका है। दोनों की पहचान जेल में ही हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों ने साथ मिलकर मंदिरों में चोरी करने की योजना बनाई।

ज्वेलर्स को बेचा गया चोरी का माल

आरोपियों ने मंदिरों से चोरी किए गए चांदी के छत्र मुकुट, मुखौटे, चांदी के चम्मच और अन्य जेवरात अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी को बेच दिए थे। पुलिस ने विकास सोनी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंदिरों से चोरी किया गया चांदी का सामान, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है, जब्त किया है।

बरामदगी और कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाइक, सब्बल, मोबाइल, टैबलेट, 6,693 रुपये नकद और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मामले में रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल और विकास सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

  • रामचंद राठौर (29 वर्ष) – निवासी गोरसी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश), हाल सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे, मिलाई
  • मुकेश जायसवाल (28 वर्ष) – निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली, हाल सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे
  • विकास सोनी (40 वर्ष) – ज्वेलर्स संचालक, निवासी अमरकंटक रोड, वार्ड नंबर 13, अनूपपुर (मध्यप्रदेश)

पुलिस ने संबंधित थानों में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *