कर्नाटक। कर्नाटक से ऑनर किलिंग की एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम विवाह से आहत एक पिता ने सामाजिक दबाव और पारिवारिक नाराज़गी में आकर अपनी ही गर्भवती बेटी की बेरहमी से जान ले ली। यह घटना हुबली के इनापुर गांव की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
शादी बना मौत की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका मान्या पाटिल ने कुछ माह पहले अपनी पसंद से दूसरी जाति के युवक से विवाह किया था। यह फैसला परिवार को स्वीकार नहीं था, खासकर पिता इस रिश्ते से बेहद नाराज़ था। शादी के बाद मान्या अपने पति के साथ गांव से बाहर रह रही थी, लेकिन हाल ही में दोनों वापस लौटे थे।
सुनियोजित हमले का आरोप
जांच में सामने आया है कि मान्या पर उसके पिता ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर हमला किया। आरोप है कि लोहे की रॉड से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए। जब ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया। घटना में कई लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मान्या को मृत घोषित कर दिया।
पहले भी था खतरे का अंदेशा
बताया जा रहा है कि परिवार से मिल रही धमकियों के कारण दंपती पहले हावेड़ी जिले में छिपकर रह रहा था। प्रशासनिक स्तर पर दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिश भी की गई थी। इसी के बाद 8 दिसंबर को मान्या अपने पति के साथ गांव लौटी थी, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।
पुलिस कार्रवाई तेज
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें मृतका का पिता और उसके करीबी रिश्तेदार शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।