अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव को बताया अपना ‘भाई’, कहा- वो मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं

मुंबई। अभिनेता अंशुमान पुष्कर जल्द ही राजकुमार राव के साथ अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अपने को-स्टार को लेकर उन्होंने जो बात कही है, वह न सिर्फ उनके आपसी रिश्ते की गहराई को दिखाती है बल्कि राजकुमार राव की अभिनय यात्रा और व्यक्तित्व की झलक भी देती है।

मिडिया से बातचीत में अंशुमान ने राजकुमार राव को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया और कहा, “राज मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके काम को मैंने बहुत करीब से देखा है। सेट पर वह एक मेंटर और अच्छे दोस्त की तरह हैं, जो को-एक्टर्स का काम आसान बना देते हैं।”

‘राज भाई जैसे कलाकार से बहुत कुछ सीखने को मिला’

अंशुमान ने बताया कि राजकुमार न केवल बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि उनके काम करने का तरीका, सेट पर व्यवहार और समर्पण प्रेरणादायक है। “राज इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद सितारों में से हैं। उन्होंने एक मुश्किल सीन के दौरान मेरी मदद की, मुझे गाइड किया और उस सीन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनसे बातचीत ने मुझे अभिनेता के तौर पर और गहराई तक जाने के लिए प्रेरित किया,” अंशुमान ने कहा।

अभिनय की प्रक्रिया पर होती थी बातचीत

फिल्म ‘मालिक’ के सेट पर दोनों कलाकारों के बीच अभिनय की प्रक्रिया को लेकर भी बातचीत होती थी। अंशुमान ने कहा, “राज भाई अपने किरदारों में गजब की तन्मयता लाते हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव मेरी अभिनय यात्रा में एक खास मोड़ की तरह है।”

फिल्म में दमदार स्टारकास्ट

पुलकित के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राजकुमार राव और अंशुमान पुष्कर के अलावा मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *