भिलाई |सरयू पारीय ब्राह्मण समाज की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्व हिन्दू संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ बंद की सफलता के लिए समस्त व्यवसायिक संगठनों एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स को विशेष सहयोग के लिए बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
“सरसुपारीय ब्राह्मण समाज ने पूज्य बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भिलाई आगमन को इस्पात नगरी का परम सौभाग्य मानते हुए, आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुँच कर हनुमंत कृपा का पुष्य लाभ प्राप्त करें।

ज्ञात हो कि भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास स्थित मैदान में 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक महाराजा की हनुमंत कथा अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन अनवरत चलेगी। इसके अलावा बैठक में समाज की ओर से बंगलादेश में हिन्दुओं के प्रति हो रहे अत्याचार एवं दीप चंद्र दास की नृशंस हत्या पर गहन दुख व्यक्त करते हुए|
भारत सरकार से आग्रह किया गया कि हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए सहित कदम उठाया जाए, बैठक में समाज के सदस्य एवं क्षेत्र के लोकप्रिय शिक्षाविद आलोक त्रिपाठी के दुखद निधन को शिक्षा जगत अपूरणीय क्षति बताते हुए, २ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में नागेंद्र ,शंकर चरण पांडेय, विष्णु पांडेय, महेश तिवारी एवं रामलखन मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।