जेडी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

अंबिकापुर। संयुक्त संचालक (जेडी) स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे अंबिकापुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरगुजा जिले में कुष्ठ एवं टीबी रोगियों की पहचान और समय पर परीक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की समय पर जांच और उपचार से समुदाय में इनके प्रसार को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शुक्ला ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने मरीजों के साथ शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी। साथ ही साफ-सफाई, ओपीडी सुविधाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

निरीक्षण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य रजिस्टर के संधारण और रिकॉर्ड प्रबंधन में कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल परिसर को व्यवस्थित रखने और स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि मरीजों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

इसके पश्चात उपस्वास्थ्य केंद्र बकिरमा में आयोजित सेक्टर बैठक में भी डॉ. शुक्ला ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और महिला-पुरुष पर्यवेक्षकों, आरएचओ, मितानिन प्रशिक्षकों से चर्चा की गई। स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महिला-पुरुष सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

डॉ. शुक्ला ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थान आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *