मेक्सिको : मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओअक्साका में यात्रियों से भरी एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। घुमावदार रेलखंड पर अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे इंजन समेत कई डिब्बे पलट गए। इस दुर्घटना में 13 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 98 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा चिवेला और निजांडा के बीच उस हिस्से में हुआ, जहां रेल लाइन पर तीखा मोड़ है। दुर्घटना के समय ट्रेन में लगभग 250 यात्री सवार थे, जिनमें रेलवे स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
यह ट्रेन उस नए रेल कॉरिडोर पर परिचालित की जा रही थी, जो प्रशांत महासागर के तट को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ता है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के संचालन और सुरक्षा की जिम्मेदारी मैक्सिकन नौसेना के अधीन है। अधिकारियों के मुताबिक, तेज गति के कारण ट्रेन मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी।
हादसे में घायल हुए 98 यात्रियों में से 36 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल सलोमोन जारा ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं, अटॉर्नी जनरल अर्नेस्टिना गोदॉय रामोस ने स्पष्ट किया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि यह ट्रेन सालिना क्रूज बंदरगाह से अटलांटिक तट तक करीब 290 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसे देश की अहम परिवहन परियोजनाओं में से एक माना जाता है। इस हादसे के बाद रेल सुरक्षा और संचालन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।