छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, 50 मीटर राइफल प्रोन में गोल्ड जीतकर लहराया प्रदेश का परचम

रायपुर/देहरादून। छत्तीसगढ़ के युवा निशानेबाज़ अयान ख्वाजा ने ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे राज्य को गर्वित कर दिया है। 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वाधिक अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल जीतने वाले अयान ने न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, बल्कि राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को भी उजागर किया।

अयान ख्वाजा रायपुर के सड्डू स्थित अविनाश कैपिटल होम के निवासी हैं। उनके पिता श्री अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से जुड़े हैं। देहरादून में आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच अयान ने अपनी सटीक निशानेबाज़ी और आत्मविश्वास से प्रतियोगिता में बाज़ी मारी।

कोच नीरज निखिल साइमन की अहम भूमिका

इस सफलता के पीछे भिलाई के प्रसिद्ध शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन का विशेष योगदान रहा। महज दो महीने के सीमित प्रशिक्षण में उन्होंने अयान को प्रतियोगिता के लिए न सिर्फ तैयार किया, बल्कि विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह लगातार तीसरी बार है जब कोच नीरज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किसी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

खेल भावना और कड़ी मेहनत की मिसाल

अयान की यह उपलब्धि खेल भावना, समर्पण और कठिन परिश्रम की मिसाल है। उनकी यह सफलता राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और छत्तीसगढ़ में निशानेबाज़ी जैसे खेलों को नया जीवन व प्रोत्साहन देगी।

परिवार, कोच और समस्त प्रदेशवासियों के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। उम्मीद की जा रही है कि अयान ख्वाजा आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *