
बेमेतरा। शिक्षा विभाग के एकतरफा निर्णय के विरोध में आज ग्राम बावामोहतरा में स्कूली छात्र-छात्राओं का आक्रोश सड़क पर नजर आया। केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन को लेकर नाराज छात्रों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सड़कों पर उतर आए।
बिना वैकल्पिक व्यवस्था के भवन अधिग्रहण पर सवाल
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उनके स्कूल भवन के 75 प्रतिशत हिस्से को अधिग्रहित कर लिया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि सिर्फ 6 कमरों में कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई कैसे संभव है?
1200 छात्र, दो पाली और अब बढ़ी परेशानी
बताया गया कि इस स्कूल में आसपास के 10 से अधिक गांवों के लगभग 1200 छात्र पढ़ाई करते हैं। पहले से ही दो पालियों में स्कूल का संचालन हो रहा था, और अब कमरे कम होने से बच्चों के बैठने की भी जगह नहीं बची है।
प्रशासन के समझाइश के बाद भी नहीं थमा गुस्सा
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों व ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
स्थायी भवन की मांग पर अड़े छात्र
छात्रों का कहना है कि केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए अलग से स्थायी भवन की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। बच्चों ने अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई है और शिक्षा विभाग से शीघ्र ठोस निर्णय लेने की मांग की है।
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।