मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ा एक अहम निर्णय लेते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ सामने आ रही हिंसा की घटनाओं के बाद उठाया गया है, जिसे लेकर देशभर में विरोध और कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि हालिया परिस्थितियों और घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने KKR प्रबंधन को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि फ्रेंचाइजी किसी अन्य खिलाड़ी को उनके स्थान पर शामिल करना चाहती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले महीने अबूधाबी में आयोजित IPL मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था। इस बोली के साथ ही मुस्तफिजुर IPL इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
BCCI के इस फैसले के बाद IPL और क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है, जबकि KKR प्रबंधन अब रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर मंथन में जुट गया है।