साउथ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से पहले ही कई बड़ी अभिनेत्रियों के लुक सामने आ चुके हैं और अब इस कड़ी में तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है।
फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में तारा सुतारिया एक बिल्कुल अलग और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके हाथ में बंदूक है और उनका लुक उनके किरदार की ताकत और रहस्यमय स्वभाव की झलक देता है। मेकर्स ने यह भी साफ किया है कि तारा फिल्म में ‘रेबेका’ नाम के किरदार में दिखाई देंगी, जो कहानी में अहम भूमिका निभाने वाली है।
‘Toxic’ में इससे पहले भी कई चर्चित एक्ट्रेसेस के लुक सामने आ चुके हैं। नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी के किरदारों की पहली झलक ने यह संकेत दे दिया है कि फिल्म में महिला किरदार सिर्फ शोपीस नहीं, बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने वाले मजबूत कैरेक्टर्स होंगे।
फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है। यश इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं मेगा बजट और पावरफुल कास्ट के चलते ‘Toxic’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
‘Toxic’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होगा, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।