69वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न

  • छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज की बड़ी उपलब्धि

दुर्ग-भिलाई। भिलाई के सेक्टर-8 स्थित डीएलडी एनएस विद्यालय ग्राउंड में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर शामिल हुए।

संभागायुक्त राठौर ने फाइनल मैच से पहले खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। 6 जनवरी को शुरू हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ष बालक वर्ग में देश के 29 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का औपचारिक समापन 9 जनवरी को किया जाएगा।

आज खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान छत्तीसगढ़ और बिहार की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। वहीं, तृतीय स्थान के लिए तेलंगाना और हरियाणा की टीमें आमने-सामने थीं।

पूरी प्रतियोगिता के दौरान सभी राज्यों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय दिया, जिसकी सराहना उपस्थित दर्शकों और अधिकारियों ने की।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक संचालक कल्पना व सीमा नायक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी और विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *