टी20 में भारतीय महिलाओं का जलवा: इंग्लैंड ध्वस्त, इतिहास रचा

नई दिल्ली |  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मैनचेस्टर में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारत ने पहली बार इंग्लैंड की धरती पर दो या उससे अधिक मैचों की टी20 सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया है।

इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, भारत की सटीक गेंदबाज़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। महज 21 रन पर टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। डेनियल व्याट-हॉज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद इंग्लिश टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 126 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन सोफिया डंकले (22) और कप्तान टैमी ब्यूमोंट (20) ने बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम, शुरुआती साझेदारी से मिली मज़बूती

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत करते हुए पहले 7 ओवर में 56 रन जोड़े। शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी।

हालांकि 69 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की अहम साझेदारी की।
हरमनप्रीत ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए जबकि जेमिमा ने नाबाद 24 रन (22 गेंद) की संयमित पारी खेलते हुए टीम को तीन ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट लिया।

इतिहास के पन्नों में सुनहरा अध्याय

भारत ने पहली बार साल 2006 में इंग्लैंड में टी20 मुकाबला खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी, लेकिन यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड में एक बहु-मैच टी20 सीरीज अपने नाम की है। इस जीत से महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप की ओर कदम बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *