- अब आईपीएल और टीम इंडिया पर नजर
दुर्ग (छत्तीसगढ़) | दुर्ग जिले के रहने वाले युवा तेज गेंदबाज देव आदित्य सिंह का चयन प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए हुआ है। अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन से उन्होंने रणजी टीम में जगह बनाई है, जिससे अब वह देश के प्रमुख घरेलू क्रिकेट मैदानों पर अपना जौहर दिखाएंगे।
देव आदित्य सिंह पिछले 8 सालों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। अपनी गेंदबाजी में और धार लाने के लिए उन्होंने एक स्थानीय क्रिकेट अकादमी भी ज्वाइन की थी, जिससे उनके खेल में निरंतर निखार आया। वह वर्तमान में बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं।

रणजी टीम में चयन होने पर देव आदित्य सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर पहुंचने पर परिवार और दोस्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। देव आदित्य ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से रणजी खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। रणजी टीम में चयन होना उनके सपनों की उड़ान में पंख लगने जैसा है।

देव आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका अगला लक्ष्य रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, “मैं रणजी के बाद आईपीएल (IPL) में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूँ। मेरा मानना है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर ही भारतीय क्रिकेट टीम में जाने के दरवाजे खुलेंगे।”
उन्होंने दृढ़ संकल्प जताया कि वह रणजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे, ताकि जल्द से जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना सकें और देश का नाम रोशन कर सकें।