दुर्ग। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज एक विशेष अभियान चलाया गया। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत शीतलापारा हथखोज और रेलवे पटरियों के किनारे स्थित बस्तियों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की धरपकड़ की।
छावनी नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के नेतृत्व में चले इस अभियान में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का बल शामिल रहा। पुलिस का मुख्य उद्देश्य बस्तियों और रेलवे लाइनों के पास छिपकर रहने वाले संदिग्धों, अवैध हथियार रखने वालों और नशा तस्करों पर कार्रवाई करना था।

अभियान के दौरान शीतलापारा हथखोज के लगभग 100 मकानों की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस ने वहां रह रहे लोगों के पहचान पत्रों (ID) की जांच की। इस दौरान संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लिए गए और उनकी सर्च स्लिप तैयार की गई। पुलिस इन फिंगरप्रिंट्स का सत्यापन ‘नेफ़िस’ (NAFIS) सिस्टम के माध्यम से करेगी, ताकि उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा सके।

बस्तियों में खड़ी लगभग 50 से अधिक वाहनों को पुलिस ने ‘सशक्त ऐप’ के माध्यम से चेक किया, ताकि चोरी के वाहनों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की औचक कार्रवाई और सर्च ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेंगे।