भिलाई। शहर के सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक के पास आज एक चलती कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि कार सवारों ने समय रहते धुआं देख लिया और बाहर कूद गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुमार सोनी नामक व्यक्ति अपने स्टाफ के साथ दुर्ग से पावर हाउस मार्केट स्थित अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सेक्टर-1 मुर्गा चौक के पास पहुंची, अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। खतरा भांपते ही कुमार सोनी और उनका स्टाफ तुरंत कार से बाहर निकल आए। उनके बाहर निकलते ही चंद मिनटों के भीतर आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।


हादसे के बाद कुमार सोनी ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना के दौरान सड़क पर कुछ समय के लिए आवाजाही भी प्रभावित रही।
कार चालक कुमार सोनी ने बताया, वे दुकान जा रहे थे, तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा। हमने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकले। हमारे निकलते ही आग भड़क गई।