Punch Facelift की पूरी प्राइस बुक: Smart से Turbo तक — बजट के हिसाब से विकल्प

2026 Tata Punch Facelift Price: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय माइक्रो SUV पंच का 2026 फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर दिया है। नई टाटा पंच को पहले से ज्यादा दमदार लुक, एडवांस फीचर्स और कई इंजन–गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उतारा गया है। यही वजह है कि लॉन्च के साथ ही यह कार ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

नई पंच फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर 10.54 लाख रुपये तक जाती है। इस बार टाटा मोटर्स ने इसे सिर्फ एंट्री-लेवल SUV तक सीमित नहीं रखा, बल्कि पेट्रोल, CNG, ऑटोमैटिक और टर्बो-पेट्रोल जैसे कई पावरट्रेन ऑप्शन देकर इसे ज्यादा प्रीमियम बना दिया है।

डिजाइन और फीचर्स में दिखा बड़ा बदलाव
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया फ्रंट लुक, अपडेटेड LED लाइटिंग, मॉडर्न इंटीरियर और पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह माइक्रो SUV अब ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में भी पहले से कहीं आगे है।

पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें
रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में पंच फेसलिफ्ट को कई ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (Smart) से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट Accomplished+ S की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

पेट्रोल ऑटोमैटिक विकल्प
जो ग्राहक ऑटोमैटिक कार पसंद करते हैं, उनके लिए भी टाटा ने कई विकल्प दिए हैं। पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होकर 9.54 लाख रुपये तक जाती है।

CNG वेरिएंट्स में भी कई चॉइस
कम रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए टाटा पंच फेसलिफ्ट के CNG वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं। CNG मैनुअल की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि CNG ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.54 लाख रुपये से 10.54 लाख रुपये तक जाती है।

टर्बो पेट्रोल से बढ़ी पावर
पहली बार टाटा पंच फेसलिफ्ट में टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। Adventure ट्रिम की कीमत 8.29 लाख रुपये रखी गई है, जबकि Accomplished+ S टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 9.79 लाख रुपये में उपलब्ध है।

ग्राहकों के लिए ज्यादा विकल्प
कुल मिलाकर, 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट अब सिर्फ एक बजट माइक्रो SUV नहीं रही, बल्कि ज्यादा पावर, बेहतर टेक्नोलॉजी और विविध वेरिएंट्स के साथ अलग-अलग जरूरतों वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *