पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट जारी: टैंक फुल कराने से पहले जरूर जान लें कीमतें

नई दिल्ली: आज गुरुवार, 15 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के ताज़ा दाम जारी कर दिए गए हैं। सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को अपडेट करती हैं। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। ऐसे में अगर आप वाहन की टंकी फुल कराने की योजना बना रहे हैं, तो अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर जांच लें।

कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्र सरकार की नीतियों, अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम, टैक्स स्ट्रक्चर और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तय की जाती हैं। इन कीमतों का पालन सभी तेल कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं को करना होता है। वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर घरेलू ईंधन कीमतों पर देखने को मिलता है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम (₹ प्रति लीटर)

  • नई दिल्ली – 94.77 (कोई बदलाव नहीं)
  • मुंबई – 103.54
  • कोलकाता – 105.41
  • चेन्नई – 101.06
  • गुरुग्राम – 95.42 (₹0.23 सस्ता)
  • नोएडा – 94.88 (₹0.02 सस्ता)
  • बेंगलुरु – 102.96
  • जयपुर – 104.72 (₹0.34 महंगा)
  • लखनऊ – 94.52 (₹0.05 सस्ता)
  • पटना – 105.47
  • हैदराबाद – 107.50
  • तिरुवनंतपुरम – 107.48

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम (₹ प्रति लीटर)

  • नई दिल्ली – 87.67 (कोई बदलाव नहीं)
  • मुंबई – 90.03
  • कोलकाता – 92.02
  • चेन्नई – 92.61
  • गुरुग्राम – 87.88 (₹0.22 सस्ता)
  • नोएडा – 87.98 (₹0.03 सस्ता)
  • बेंगलुरु – 90.99
  • जयपुर – 90.21 (₹0.31 महंगा)
  • लखनऊ – 87.61 (₹0.06 सस्ता)
  • पटना – 91.71
  • हैदराबाद – 95.70
  • तिरुवनंतपुरम – 96.48

तेल की कीमतों में कुछ शहरों में मामूली बदलाव देखने को मिला है, जबकि कई शहरों में दरें स्थिर बनी हुई हैं। आम लोगों को सलाह दी जाती है कि ईंधन भरवाने से पहले अपने शहर के रेट जरूर चेक करें, ताकि बजट पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *