दुर्ग | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने अपने दुर्ग प्रवास के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय में मैदानी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में बिजली आपूर्ति से जुड़े विभिन्न मुद्दों की गहराई से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कंवर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत चल रहे सोलर रूफटॉप कार्यों की प्रगति, सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन के नियमित मेंटेनेंस, स्मार्ट मीटर स्थापना, एचटी-एलटी कनेक्शन और लाइन लॉस की स्थिति पर संभागवार समीक्षा की। उन्होंने खराब व फेल ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने के निर्देश दिए और उपभोक्ता समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि 33/11 केवी फीडरों की समय-समय पर नियमित मेंटेनेंस से बिजली व्यवधान को कम किया जा सकता है। खुले वितरण ट्रांसफार्मर बॉक्स को तुरंत बंद करने और बार-बार ट्रिप होने वाले फीडरों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
मानसून में करें सावधानी बरतने की अपील
प्रबंध निदेशक ने बरसात के मौसम में बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि टूटे खंभे, झुके तार या क्षतिग्रस्त उपकरणों की सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 1912, मोर बिजली ऐप या नजदीकी बिजली कार्यालय को दें।
साथ ही उन्होंने सलाह दी कि बारिश के पानी में करंट फैल सकता है, इसलिए बिजली तारों व उपकरणों से दूर रहें और रबर या प्लास्टिक के जूते पहनें।
बैठक में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के. मेश्राम, अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, जे. जगन्नाथ प्रसाद सहित समस्त कार्यपालन अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों की समस्याएं भी सुनीं और सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।