CG: सोते वक्त सांप ने किया हमला, मां-बेटी की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

बलौदाबाजार, कसडोल। जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम ठाकुरदीया से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। बीती मंगलवार तड़के करीब 4 बजे घर में सो रही मां-बेटी को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ग्रामीणों को झकझोर कर गया है।

मृतकों की पहचान सतवती पारदी (35 वर्ष) और उनकी 9 वर्षीय बेटी देविका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों फर्श पर सो रही थीं, तभी एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने जैसे ही दोनों की हालत बिगड़ती देखी, तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही डॉक्टरों ने देविका को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सतवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

एक ही दिन में मां और बेटी की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित धरमू पारदी का परिवार गहरे सदमे में है। गांव में मातम पसरा हुआ है

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दंश से बचाव और समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *