
पटना/बिहार: राजधानी पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। शनिवार रात पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र केवट रात में खाना खाने के बाद अपने खेत की ओर गए थे, जो स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित है। खेत से घर लौटते समय जैसे ही वह सड़क पर पहुंचे, घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए।
गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सुरेंद्र को गंभीर हालत में पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र केवट न सिर्फ भाजपा नेता थे, बल्कि पशु चिकित्सक और किसान भी थे। वे भले ही फिलहाल किसी पद पर नहीं थे, लेकिन इलाके में उनकी राजनीतिक सक्रियता बनी हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीपरा थाने के थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पटना में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।