रायपुर। 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों की जिलेवार सूची जारी कर दी है।
इस सूची के अनुसार राज्यपाल रामेन डेका राजधानी रायपुर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले में आमजन के साथ योग करते आएंगे नजर ।
प्रत्येक जिले में योग दिवस आयोजन के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम स्थल, आमंत्रण, सुरक्षा और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित करें।
सभी जिलों में सुबह 6 बजे से योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, एनएसएस-एनसीसी, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक भाग लेंगे |

