
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के प्रमुख होटल कारोबारियों में से एक विजय अग्रवाल, जो होटल सागर इंटरनेशनल दुर्ग के मालिक हैं, उनके विभिन्न ठिकानों पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम तीन वाहनों में सवार होकर सुबह करीब 6:00 बजे विजय अग्रवाल के दुर्ग स्थित बंगले और अन्य ठिकानों पर पहुँची। छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
ईडी की टीम के साथ CRPF के जवानों की तैनाती की गई है, जिससे मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी बनी हुई है। इस छापेमारी के पीछे किस मामले की जांच हो रही है, इसका आधिकारिक खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस आर्थिक अनियमितता या मामले से जुड़ी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कार्रवाई किसी वित्तीय लेनदेन या कथित हवाला नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और कारोबारी के बैंक खाते, प्रॉपर्टी व अन्य निवेशों को खंगाला जा रहा है