CG: पहाड़ पर टेंट में 52 परियों संग दीवानों की रंगीन महफिल, पुलिस ने मारा छापा

कटघोरा, कोरबा। कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतुरगढ़ पहाड़ पर संचालित हो रहे जुए के ठिकाने पर छापा मारकर 15 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम द्वारा थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में की गई।

सूत्रों के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ पर टेंट लगाकर जुआ खेला जा रहा था। जुआरी खुलेआम 52 परियों (ताश के पत्तों) पर लाखों के दांव लगा रहे थे। साथ में शराब, पानी पाउच और चखना की भी पूरी व्यवस्था थी। जुआ खेलने वाले केवल कटघोरा क्षेत्र से ही नहीं, बल्कि पाली, कोरबा, रतनपुर और बिलासपुर जिले से भी वहां पहुंचे थे।

पुलिस ने इस पूरे जुआ अड्डे को घेरकर फिल्मी अंदाज में छापा मारा और सभी 15 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने:

  • 1 लाख से अधिक नकद राशि
  • 18 बाइक और एक कार
  • जुए में प्रयुक्त सामग्री जब्त की।

इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ की ऊंचाई और दुर्गमता का फायदा उठाकर ये जुआरी लंबे समय से यहां जुए का अड्डा चला रहे थे। लेकिन पुलिस की सटीक योजना और गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया।

कोरबा पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *