भिलाई में श्रावण मास पर भव्य शिव महापुराण कथा की तैयारी शुरू, पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे अमृतवाणी, मुख्यमंत्री और स्पीकर होंगे शामिल

भिलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर इस वर्ष भी भिलाई में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी महाराज एक बार फिर भिलाई की पुण्य भूमि पर जयंती स्टेडियम में शिव कथा का अमृत बरसाएंगे। इस शुभ आयोजन का भूमि पूजन कुछ दिन पूर्व विधिवत रूप से संपन्न हो चुका है।शिव महापुराण कथा के आयोजक, बोल बम समिति के संस्थापक संरक्षक व भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह जी ने आमंत्रण कार्ड वितरण का शुभारंभ भगवान गणपति के चरणों में कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रथम आमंत्रण सिद्धिविनायक श्री गणेश जी को समर्पित किए और सहपरिवार आमंत्रित किया गया, तत्पश्चात भिलाई-3 चरौदा स्थित हनुमान मंदिर में भी आमंत्रण अर्पित किया गया।इसके पश्चात श्री दया सिंह राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण कार्ड भेंट किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस आयोजन के द्वितीय वर्ष में प्रवेश पर दया सिंह जी को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही आश्वासत किया की वे शिव महापुराण कथा में जरूर आएंगे और कथा का अमृत पान करने उपस्थित होंगे.इस अवसर पर श्री दया सिंह ने कहा, “यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जनजागरण का माध्यम है।

शिव महापुराण कथा से भक्ति, श्रद्धा और समाज में सकारात्मकता का संचार होता है।”गौरतलब है कि भिलाई की यह शिव महापुराण कथा, छत्तीसगढ़ में अध्यात्म प्रेमियों के लिए एक प्रमुख वार्षिक आयोजन बन चुकी है, जिसमें लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इस वर्ष कथा के आयोजन को और भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *