
दुर्ग। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक दुर्ग पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी और शराब सेवन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन और धमधा के नेतृत्व में संचालित की गई।
अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही इस प्रकार की गई:
- थाना खुर्सीपार में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में 3 व्यक्तियों पर कार्रवाई।
- थाना भिलाई नगर क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में 6, भट्टी में 1, नेवई में 1, सुपेला में 4 और वैशालीनगर में 1 व्यक्ति पर कार्रवाई।
- थाना मोहन नगर में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में 6, पद्मनाभपुर में 4, पुलगांव में 6 और अंजोरा में 1 पर कार्रवाई की गई।
- पाटन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के अंतर्गत पाटन में 9, रानीतराई में 9, जामगांव आर में 1, अंडा में 5, अमलेश्वर में 7, मचांदुर में 5 और उतई में 9 व्यक्तियों पर कार्रवाई हुई।
- धमधा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में थाना धमधा में 6 और नंदिनी में 8 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
- इस प्रकार कुल 92 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
- पुलिस ने अड्डेबाजी के स्पॉट बन चुके होटल, ढाबा, ठेले और दुकानों को भी निर्धारित समय पर बंद कराया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि सार्वजनिक शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।