नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी दस्तावेज़ बनाकर ग्रामीणों को बनाया शिकार – महिला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/पाटन। पाटन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहाँ नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला आरोपी गीतांजली टण्डन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ग्राम सिपकोना के एमन बंजारे समेत कई अन्य ग्रामीणों से राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-3 और चपरासी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 2 लाख रुपये वसूले थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र सौंपे, जिससे ग्रामीणों को लगा कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है। लेकिन जब समय बीतने पर कोई नियुक्ति नहीं हुई, तो पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

शिकायत पर पाटन पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/2025 के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान फर्जी दस्तावेज सामने आने पर प्रकरण में धारा 467, 468, और 471 भी जोड़ी गईं। आरोपी गीतांजली टंडन घटना के बाद से फरार चल रही थी।

17 जुलाई 2025 को पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

पुलिस की अपील: आमजन को ऐसे किसी भी झांसे में न आने की सलाह दी जाती है। किसी भी सरकारी नौकरी की प्रक्रिया केवल विधिवत चयन प्रक्रिया और विज्ञप्तियों के माध्यम से होती है।

नाम आरोपी: गीतांजली टण्डन, पिता का नाम: लक्ष्मण टण्डन, निवासी: ग्राम धमना, थाना जामगांव आर, जिला दुर्ग

पाटन पुलिस की इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ठगी करने वाले ऐसे और भी गिरोहों पर लगाम लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *