
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों के भंडारण और अधिक दाम में बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को की गई कार्रवाई में कुल 41 भरे हुए एवं 1578 खाली घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने जानकारी दी कि घरेलू गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से अधिक मूल्य पर बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला मुख्यालय में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 02 भरे और 03 खाली सिलेंडर, 19 उपभोक्ता गैस कार्ड, 04 सब्सक्रिप्शन वाउचर तथा 20 प्रेशर गैस रेगुलेटर जब्त किए गए। साथ ही बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार के खिलाफ उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की अनियमित डिलीवरी को लेकर कई शिकायतें पहले से लंबित थीं।
जांच के दौरान एजेंसी में भारी अनियमितता पाई गई, जिसके आधार पर 39 भरे एवं 1575 खाली घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत की गई है।
कार्रवाई के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू, तथा तहसीलदार राजू पटेल भी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।