हथियार लहराते अस्पताल में घुसे बदमाश, 64 सेकेंड में की हत्या,  CCTV में कैद खौफनाक मंजर

पटना। राजधानी के चर्चित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सिर्फ 64 सेकेंड में अंजाम दी गई, जिसमें 5 हथियारबंद बदमाशों ने रूम नंबर 209 में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर अस्पताल की दूसरी मंजिल से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

पैरोल पर था बाहर, ICU में हुई मौत

बक्सर के सोनबरसा गांव निवासी चंदन मिश्रा कई संगीन आपराधिक मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर बाहर आकर इलाज करा रहा था। गुरुवार को वह अस्पताल के कमरे में आराम कर रहा था, तभी हथियारबंद हमलावरों ने उस पर हमला किया। उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राजेंद्र केसरी हत्याकांड से बनी थी पहचान

चंदन मिश्रा का नाम सबसे पहले 2011 के चर्चित राजेंद्र केसरी हत्याकांड में सामने आया था। इस वारदात में भोजपुर चूना भंडार के मालिक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। इस मामले में चंदन के साथ शेरू सिंह, दीनबंधु सिंह, और छोटू मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था। तीन अक्टूबर 2013 को चंदन समेत तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

पुलिस का दावा: पुरानी रंजिश की आशंका

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस सनसनीखेज हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या की प्राथमिक जांच में पुरानी आपराधिक रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए अस्पताल से निकल गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को “दिल दहला देने वाली” बताते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पुलिस मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर ऐसी वारदात हो जाना बताता है कि अपराधियों को किसी का डर नहीं है। बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।”

कांग्रेस सांसद ने भी जताई नाराजगी

कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि “बिहार में लोग अब भगवान भरोसे हैं। डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, लेकिन अपराधी अब वहां भी पहुंच गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *