
नई दिल्ली | रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस को 50 दिनों का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अब क्रेमलिन ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं, लेकिन रूस अपने “रणनीतिक लक्ष्यों” से पीछे नहीं हटेगा।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को कहा, “शांति संभव है, लेकिन हमारे लक्ष्य सर्वोपरि हैं। रूस पश्चिमी दबाव में नहीं आएगा और अपने हितों की रक्षा करता रहेगा।”
डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि अगर रूस 50 दिनों के भीतर युद्धविराम के लिए राजी नहीं हुआ, तो अमेरिका उस पर और सख्त प्रतिबंध लगाएगा। ट्रंप यूक्रेन को सैन्य सहायता देने की भी घोषणा कर चुके हैं, जिसमें पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक शामिल है।
हालांकि, क्रेमलिन ने यह भी कहा कि वह बातचीत से इनकार नहीं कर रहा है। लेकिन यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी आरोप लगा रहे हैं कि रूस जानबूझकर शांति वार्ता में अड़ंगा डाल रहा है।
इस बीच रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में रूस ने एक ही रात में इतने ड्रोन छोड़े, जो 2024 में कई महीनों के संयुक्त हमलों से भी ज्यादा हैं।
रूस की यह दोहरी रणनीति – एक ओर शांति की पेशकश और दूसरी ओर हमलों में तेज़ी – आने वाले दिनों में इस युद्ध की दिशा तय कर सकती है।