सैयारा बनी बॉक्स ऑफिस की क्वीन, पहले वीकेंड में 83 करोड़ का जलवा

मुंबई। तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद निर्देशक मोहित सूरी ने जिस अंदाज़ में वापसी की है, वह किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। उनकी नई फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले वीकेंड में 83 करोड़ रुपये की तूफानी कमाई कर बॉलीवुड और हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है।

ओपनिंग से ही छाया ‘सैयारा’ का जादू
पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 25 करोड़ पहुंचा और रविवार को फिल्म ने 37 करोड़ की बंपर कमाई के साथ वीकेंड का कुल कलेक्शन 83 करोड़ तक पहुंचा दिया। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

हॉलीवुड-बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को किया पीछे
‘सैयारा’ ने पहले वीकेंड में 8 प्रमुख फिल्मों को पछाड़ा है, जिनमें आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’, काजोल की ‘मां’, अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, दो चर्चित साउथ फिल्में और हॉलीवुड की ‘सुपरमैन’‘एफ1’, और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ शामिल हैं। इन सबके मुकाबले ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है।

संगीत, कहानी और कास्ट को मिल रही सराहना
फिल्म की सफलता की बड़ी वजह है इसकी तगड़ी कहानी, soulful संगीत और मोहित सूरी की स्टाइलिश निर्देशन में चुनी गई नई कास्ट। दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी #SayiaraStorm ट्रेंड कर रहा है।

100 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर
जिस रफ्तार से ‘सैयारा’ आगे बढ़ रही है, उससे यह तय माना जा रहा है कि फिल्म हफ्ते भर में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, अगर दर्शकों की यही प्रतिक्रिया बनी रही, तो फिल्म 200 करोड़ तक भी जा सकती है।

मोहित सूरी के लिए गेम चेंजर
‘सैयारा’ ने मोहित सूरी की वापसी को एक त्रासदी से ट्रायम्फ में बदल दिया है। पहले वीकेंड की कमाई और प्रतिक्रिया को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में इसे 2025 की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *