चुनाव आयोग पर भड़के राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को जमकर घेरा है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे “भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा” बताया। उन्होंने चुनाव आयोग की हालिया टिप्पणियों को “पूरी तरह बकवास” करार दिया और दो टूक चेतावनी दी कि “आप बच नहीं पाएंगे, हम आपके पास आएंगे।”

राहुल गांधी ने यह बयान संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए दिया। उनसे जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘चुनाव बहिष्कार’ की टिप्पणी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा,
“यह बेहद गंभीर मामला है। कर्नाटक की एक सीट पर चुनाव आयोग ने गड़बड़ी करने दी। हमारे पास 100% सबूत हैं कि हजारों फर्जी मतदाता बनाए गए, जिनकी उम्र 45, 50, 60 साल है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा,
“नाम हटाना, फर्जी नाम जोड़ना, 18 साल से ऊपर के नए मतदाताओं को नजरअंदाज करना— यह एक संगठित साजिश है। चुनाव आयोग और उसके अधिकारी अगर सोचते हैं कि वे इससे बच निकलेंगे, तो वे गलत हैं। हम जनता के साथ मिलकर उनके पास जाएंगे।”

हालांकि राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की ‘चुनाव बहिष्कार’ की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी के विरोध में चुनाव बहिष्कार की बात कही थी। बिहार में कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन के सहयोगी हैं।

राहुल गांधी के तीखे तेवरों से स्पष्ट है कि कांग्रेस अब चुनाव आयोग की निष्पक्षता के मुद्दे को बड़ा राजनीतिक सवाल बनाने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *