
नई दिल्ली। तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘मक्कल निधि मय्यम’ (MNM) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने बुधवार को राष्ट्रीय राजनीति में औपचारिक प्रवेश कर लिया। उन्होंने संसद भवन में सांसद पद की शपथ ली।
कमल हासन ने हाल ही में हुए उपचुनाव में उल्लेखनीय जीत दर्ज कर लोकसभा में प्रवेश पाया है। शपथग्रहण समारोह में कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं और समर्थकों की मौजूदगी रही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे जनहित और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2018 में MNM पार्टी की स्थापना के साथ की थी। तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई भूमिका के लिए तैयार हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कमल हासन का संसद में आना दक्षिण भारतीय राजनीति को नई दिशा दे सकता है।