Veda Krishnamurthy ने क्रिकेट को कहा अलविदा, विराट-रोहित के बाद भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर की धाकड़ बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैसले की जानकारी दी और इस सफर में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। वेदा ने 124 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और आखिरी बार 2020 में टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर उतरी थीं।

32 वर्षीय वेदा ने भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 829 रन और टी20 में 875 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता के लिए वे जानी जाती थीं। उन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2023 में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के लिए खेला था।

संन्यास की घोषणा करते हुए वेदा ने कहा, “एक छोटे से शहर से निकलकर भारतीय जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात रही। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस जर्नी को यहीं विराम दूं। हालांकि मेरा जुड़ाव इस खेल से हमेशा बना रहेगा।”

वेदा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी मां और बहन को खो दिया, जो उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था। इसके बावजूद वे मैदान पर डटी रहीं और कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनीं।

कर्नाटक की रहने वाली वेदा कृष्णामूर्ति ने हाल ही में घरेलू क्रिकेटर अर्जुन होयसाला से विवाह किया है। वे अपनी फाइटिंग स्पिरिट और टीम के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *