
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र स्थित ग्राम सुरजीडीह में भी नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने से तीन लोग और उनकी बकरियां फंस गए। स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला कंट्रोल रूम ने तत्काल एसडीआरएफ (SDRF) टीम को रवाना किया।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेज बहाव और खराब मौसम के बीच कड़ी मशक्कत कर एक महिला, दो पुरुष और तीन बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए कुम्हारी के आश्रय स्थल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
SDRF की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें।
(SDRF हेल्पलाइन नंबर – 0771-2611230)