महासमुंद कांग्रेस में बगावत की आहट: पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस, बड़े नेताओं पर टिप्पणी से हड़कंप

महासमुंद, । कांग्रेस पार्टी के महासमुंद जिले में आंतरिक गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर की गई बयानबाजी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चंद्राकर को पांच दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है, ताकि उनकी स्थिति स्पष्ट हो सके।

नोटिस में चंद्राकर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने 22 जुलाई को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ पार्टी द्वारा आयोजित विरोध कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के आदेशों की अवहेलना की और एक समानांतर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे पार्टी ने घोर अनुशासनहीनता करार दिया है।

मामला तब और गरमाया जब चंद्राकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने न केवल महासमुंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व पर सवाल उठाए, बल्कि पार्टी की छवि धूमिल करने वाले बयान भी दिए। नोटिस में उनसे इन बयानों पर सफाई देने को कहा गया है।

पूर्व विधायक पर यह आरोप भी है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का जिम्मेदार “बड़े नेताओं के चक्कर” को ठहराया। पार्टी ने उनसे उन नेताओं के नाम पूछे हैं और यह स्पष्ट करने को कहा है कि उनके आरोपों का क्या आधार है। साथ ही, ढाई-ढाई साल की सत्ता साझेदारी के विवाद का हवाला देने पर भी जवाब मांगा गया है।

इसके अलावा, चंद्राकर के उस बयान पर भी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव संगठन और नेताओं के भरोसे नहीं जीते जा सकते, बल्कि प्रत्येक गांव में 40-50 निजी कार्यकर्ताओं की जरूरत होती है। पार्टी ने इसे संगठन की अवमानना माना है और उनसे स्पष्ट किया है कि क्या वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संगठन की भूमिका को नकारते हैं।

नोटिस में उनसे पार्षद चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिए गए बयान पर भी जवाब मांगा गया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि टिकट उन्हीं को दिया गया जो गिड़गिड़ाए।

कांग्रेस पार्टी ने इन सभी आरोपों पर विनोद चंद्राकर से बिंदुवार और तथ्यात्मक जवाब मांगा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनके बयानों और गतिविधियों के पीछे की मंशा क्या थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यदि चंद्राकर का जवाब असंतोषजनक पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *