
नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-2 पर है। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, एशिया कप 2025 के बाद और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर समेत तीन लोगों पर फैसला लिया जा सकता है।
गंभीर को मिलेगी मोहलत, मगर सहयोगियों पर गहराया संकट
‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई हेड कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल और फील्डिंग कोच रेयान डेसकाटे के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि मॉर्केल के कार्यकाल में भारतीय गेंदबाजी में वांछित सुधार नहीं हुआ है। वहीं फील्डिंग में भी डेसकाटे के निर्देशन में अपेक्षित नतीजे नहीं मिले हैं। ऐसे में इन दोनों को जल्द ही हटाया जा सकता है।
गौरतलब है कि मॉर्केल और डेसकाटे दोनों ही गंभीर की सिफारिश पर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बने थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर को अभी फिलहाल मौका दिया जाएगा ताकि वह टीम को बदलाव के इस कठिन दौर से बाहर निकाल सकें।
चयन समिति पर भी गिरेगा गाज?
बीसीसीआई की नजर अब चयन समिति पर भी सख्त हो गई है। बोर्ड चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेलेक्टर शिव सुंदर दास के कामकाज से भी संतुष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद चयन समिति में भी फेरबदल की संभावना है।
BCCI जल्द करेगा समीक्षा बैठक
सूत्रों के अनुसार, एशिया कप के तुरंत बाद बीसीसीआई शीर्ष अधिकारियों और क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के साथ बैठक कर सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति की समीक्षा करेगा। यदि प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा तो मॉर्केल और डेसकाटे के कार्यकाल में कटौती तय मानी जा रही है। टीम इंडिया बदलाव के मोड़ पर
टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहां युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ से भी परिणामों की उम्मीद की जा रही है। बीसीसीआई का मानना है कि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज और 2025-26 के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल से पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करना जरूरी