
रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार राज्य में विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत कुल 100 पदों पर नियमित नियुक्ति की जाएगी, जिससे समावेशी शिक्षा को मजबूती मिलेगी और दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
उप संचालक लोक शिक्षण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्राथमिक शालाओं के लिए 50 पद, उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए 30 पद तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए 20 पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे राज्य में दिव्यांग विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता का अधिक अवसर मिलेगा और उन्हें विशेष शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा।
वेबसाइट पर जारी हुआ संक्षिप्त विज्ञापन
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में संक्षिप्त विज्ञापन विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर जारी कर दिया है। विस्तृत विज्ञापन, पात्रता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन की तिथि संबंधी जानकारी भी शीघ्र ही विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।