
दुर्ग। भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर से 40 तोला सोना गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन महीने तक शिकायतों को अनसुना करने के बाद आखिरकार दुर्ग पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित दरोगा सिंह की लगातार गुहार के बाद दुर्ग एसएसपी की पहल पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लॉकर से 50 लाख रुपये का सोना गायब
सेक्टर-5 निवासी दरोगा सिंह ने बताया कि वर्ष 1991 से उनके नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर नंबर 697 आवंटित था। इसमें उन्होंने अपने परिवार के 40 तोला सोना तीन पोटलियों में सुरक्षित रखा था। लेकिन 22 अप्रैल 2025 को जब उन्होंने लॉकर खोला तो उसमें से दो पोटलियां गायब थीं। केवल उनकी बहू के गहनों की एक पोटली लॉकर में सुरक्षित मिली।
सीपेज के बहाने बदला गया लॉकर, तभी से शुरू हुई गड़बड़ी
दरोगा सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 में बैंक ने लॉकर रूम में सीपेज की समस्या बताकर उनका लॉकर खोलने में असुविधा जताई थी। इस पर लॉकर की देखरेख कर रही अनिता कोरेटी ने उन्हें अस्थाई लॉकर नंबर 547 दिया और पुराना लॉकर सुधार के लिए चाबी अपने पास रख ली। 17 जनवरी 2025 को अनिता कोरेटी ने दरोगा सिंह को फोन कर बताया कि उनके पुराने लॉकर का सामान अस्थाई लॉकर में रख दिया गया है। लेकिन अप्रैल में जब लॉकर खोला गया तो उसमें से कीमती सोने की पोटलियां गायब थीं।
तीन महीने तक नहीं दर्ज की गई थी FIR, एसएसपी के दखल के बाद केस दर्ज
पीड़ित दरोगा सिंह ने बताया कि उन्होंने भिलाई नगर थाने से लेकर एसपी और आईजी तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अंततः दुर्ग एसएसपी की पहल पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ चोरी और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अब क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के लिए नियुक्त किया है।
बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
दरोगा सिंह ने बैंक प्रबंधन पर आरबीआई की गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बैंक की होती है, जिसमें बैंक विफल रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकर का संचालन केवल वे और उनकी पत्नी करते हैं, उनकी बेटी अराधना सिंह ने कभी लॉकर नहीं खोला, फिर भी बैंक ने लापरवाही बरती और कीमती गहने गायब हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, बैंक प्रबंधन के जवाब का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन फिलहाल अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहा है, लेकिन पुलिस की जांच के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।