
रायपुर। राजधानी के आजाद चौक इलाके में सोमवार देर रात गुंडागर्दी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कार टक्कर की मामूली बात पर बदमाशों ने युवक को उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के सामने बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के दौरान कई राहगीर भी मौजूद थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो बीच-बचाव कर सके।
घटना कबीर नगर निवासी संदीप सिंह के साथ घटी, जो थाईलैंड में ट्रेवल्स एजेंसी चलाते हैं। 19 जुलाई की रात संदीप अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ कार से जयस्तंभ चौक जा रहे थे। रात करीब 11 बजे लौटते समय राजकुमार कॉलेज के पास पीछे से आ रही कार (CG 04 NV 0659) ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार रुकवाकर जब संदीप ने दूसरे वाहन चालक को सही तरीके से गाड़ी चलाने की बात कही, तो कार में सवार चंद्रप्रकाश तिवारी और उसके तीन साथियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से संदीप की पिटाई कर दी।
मारपीट के दौरान संदीप की पत्नी और रिश्तेदार कार में ही मौजूद थे, जो डर के मारे कुछ नहीं कर सके। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने संदीप को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
घटना की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार उसे धमका रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन कार्रवाई में सुस्ती से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।