
बिलासपुर। मुंबई-हावड़ा मेन रूट पर ट्रेनों की भीड़ को कम करने के लिए चौथी रेल लाइन बिछाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच आधे से ज्यादा हिस्से में काम पूरा हो चुका है और कई सेक्शनों में इसे उपयोग में भी लाया जा चुका है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड ने रायपुर-बिलासपुर रूट पर दाधापारा-बिलासपुर (3.48 किमी) और दगोरी-निपानिया (6.86 किमी) सेक्शन में चौथी लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है।
दगोरी-निपानिया लाइन के लिए 173.33 करोड़ रुपये और दाधापारा-बिलासपुर लाइन के लिए 60.94 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इन परियोजनाओं के तहत पटरी बिछाने के साथ-साथ बिजलीकरण, सिग्नलिंग और संचार व्यवस्था भी अपग्रेड की जाएगी।
रेलवे का कहना है कि चौथी लाइन निर्माण से मौजूदा ट्रैक पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, ट्रेनों की समयबद्धता सुधरेगी और संचालन में लचीलापन आएगा। खासकर हावड़ा-मुंबई जैसे व्यस्त रूट पर ट्रेन संचालन की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
इसके अलावा, इन परियोजनाओं से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और क्षेत्रीय उद्योग-धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे का दावा है कि इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से इलाके का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज़ होगा।