वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सात दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना, प्रवासी छत्तीसगढ़ वासियों से जोड़ेंगे विकास की डोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज कैबिनेट बैठक के बाद सात दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अमेरिका में बसे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें राज्य के विकास अभियान से जोड़ना है। वित्त मंत्री चौधरी ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ के तहत प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस अभियान में प्रवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं।

अपनी यात्रा के दौरान चौधरी अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के समग्र विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेंगे। वे आगामी एनआरआई शिखर सम्मेलन में भी प्रवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण देंगे।

इसके अलावा, वित्त मंत्री अमेरिका में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ी युवाओं के साथ भी संवाद करेंगे और उनके लिए सशक्त सपोर्ट सिस्टम तैयार करने की दिशा में सुझाव लेंगे। स्टार्टअप्स और इनोवेशन के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं के अनुभवों को भी साझा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के अवसरों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

यात्रा के दौरान चौधरी निवेशकों और उद्यमियों से मुलाकात कर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उपक्रम (Joint Ventures) की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इससे राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम किया जाएगा।

वित्त मंत्री की इस यात्रा को छत्तीसगढ़ के वैश्विक कनेक्ट और आर्थिक विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *