NEET PG 2025: एडमिट कार्ड जारी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा, इन निर्देशों का रखें ध्यान

नई दिल्ली | नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2025 (NEET PG 2025) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, इन्हें केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध कराया गया है।

नीट पीजी परीक्षा एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और इसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। देशभर के 233 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाएं ये दस्तावेज़:

  • स्थायी/अस्थायी SMC/MCI/NMC रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी
  • सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एक हालिया पासपोर्ट साइज फोटो (जिसे एडमिट कार्ड पर चिपकाना अनिवार्य है)

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन:

एनबीई ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न आएं। ऐसा करने पर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

इसके अलावा एनबीई ने उम्मीदवारों को फर्जी नोटिस या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक पोस्टों से सतर्क रहने की सलाह दी है। अभ्यर्थियों को केवल आधिकारिक वेबसाइट और एनबीई के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल पर ही परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं देखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *